बालश्रम उन्मूलन एवं मानव तस्करी की रोकथाम पर वैठक ।

बदायूं । एक्शनएड के सहयोग से स्टार परियोजना के द्वारा ब्लॉक स्तरीय स्टेकहोल्डर्स के साथ बैठक आहूत की गई। बैठक की अध्यक्षता श्री कंचन वीर सिंह एडीओ पंचायत अधिकारी ब्लॉक उझानी, बदायूं के द्वारा की गई। सर्वप्रथम श्री जितेंद्र सिंह सोशल ऑडिटर के द्वारा उपस्थित सभी लोगो का स्वागत किया गया। श्री कंचन वीर सिंह जी के द्वारा ब्लॉक स्तर पर मिलने वाली योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। श्री गंगा सिंह जिला समन्वयक, स्टार प्रोजेक्ट के द्वारा सभी को अपना परिचय देकर अवगत करवाया गया कि ब्लॉक उझानी, जगत, कादरचौक के 25 ग्राम में बाल श्रम व प्रवासी लोगों का सर्वे करवाया गया। जिसमे कामकाजी व ड्रॉप आउट बच्चो की सूची व शिक्षा विभाग से साझा कर उनको परिषदीय विद्यालय में प्रवेश करवाएंगे तथा बाल अधिकार, बाल शोषण, बाल विवाह पर विस्तार से जानकारी दी गई, इसी के साथ शिक्षा विभाग के संजीव शर्मा एआरपी के द्वारा शिक्षा में बच्चों के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में बताया गया। साथ ही अवगत कराया की ऐसे बच्चे जिनका स्कूल में प्रवेश नहीं है उनका नामांकन करवाने में सहयोग करे। श्री ज़ीशान टेक्निकल रिसोर्स पर्सन नया सवेरा, श्रम विभाग व यूनिसेफ के द्वारा बाल श्रम और उससे होने वाले प्रभाव पर जानकारी देते हुए विभाग द्वारा चलाई जा रही योजना के बारे में बताया। विभाग में बी. ओ. सी. डब्ल्यू. कैसे पंजीयन करवाए उसकी प्रक्रिया के बारे में भी जानकारी दी, विभाग द्वारा चलाई जा रही बाल श्रमिक विद्या योजना की जानकारी दी। और महिला कल्याण विभाग द्वारा चलाई जा रही विधवा पेंशन योजना व स्पॉन्सरशिप योजना के बारे में भी बताया गया। श्री स्वयं प्रकाश वरिष्ठ लेखाकार जी द्वारा ब्लॉक स्तर पर चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी और बाल श्रम, बाल विवाह को रोकने के लिए सभी से सहोग के लिए कहा गया। श्री प्रियंकर सिंह ए0डी0ओ0 कृषि विभाग के द्वारा किसानों के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में शिक्षा विभाग से श्री संजीव शर्मा एआरपी अधिकारी, श्री कंचन वीर सिंह एडीओ पंचायत अधिकारी, श्री तरुण वर्मा सीडीपीओ, श्री स्वयं प्रकाश वरिष्ठ लेखाकार, वॉलंटियर्स व अन्य सदस्यों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में सभी वॉलंटियर्स को कैप, प्रमाण पत्र एडीओ पंचायत द्वारा वितरण कराए गए। गंगा सिंह द्वारा सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।