बहुजन समाज पार्टी की जोन स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन

बदायूँ:- सहसवान विधानसभा जोन न० 1 सहसवान की समीक्षा बैठक का आयोजन बसपा के तेजतर्रार जिलाध्यक्ष हेमेन्द्र गौतम की अध्यक्षता किया गया जिसमें मुख्य सेक्टर प्रभारी रामप्रकाश त्यागी व पूर्व विधायक व सहसवान विधानसभा प्रभारी/प्रत्याशी हाजी मुसर्रत अली उर्फ बिट्टन, मुनीश पण्डित(जिला संगठन मंत्री),जिलामहासचिव नीरज दिवाकर,जिलासचिव कप्तान सिंह, विधानसभा अध्यक्ष नेत्रपाल सागर महासचिव सोनू पाल, कोषाध्यक्ष महिपाल कश्यप, नगर अध्यक्ष अजहर अंसारी, जिला संयोजक वीवीएफ कारन सिंह, विधानसभा कोषाध्यक्ष सलमान अल्वी, युवा नेता प्रभात कुमार आजाद व अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

%d bloggers like this: